एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) रविवार को मुंबई में फुटबॉल खेलते हुए देखा गया. पहले सफेद टी-शर्ट और फिर रेड टी-शर्ट में नजर आ रहे टाइगर को ग्राउंड पर देखने के लिए फैंस ग्राउंड के बाहर इकट्ठा हो गए. ऐसे में टाइगर जाल के पार ग्राउंड के बाहर खड़े फैंस से बात भी की.
वहीं फैंस औऱ पैपराजी के कहने पर टाइगर श्रॉफ ने मुस्कुराते हुए अपने सिक्स पैक्स भी दिखाए. उनका साथ देने ग्राउंड पर एक्टर अपारशक्ति भी नजर आए. सन ग्लासेस गलाए अपारशक्ति काफी कूल लुक में नजर आए.
अपारशक्ति जब ग्राउंड पर पहुंचे तो टाइगर श्रॉफ से गले मिले और ग्राउंड पर उतरने की तैयारी करने लगे.
बता दें कि बतौर मार्शल आर्टिस्ट टाइगर श्रॉफ स्पोर्ट्स में भी काफी रुचि रखते हैं. जिसके तहत अक्सर उनको फुटबॉल मैच खेलते देखा गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, टाइगर श्रॉफ को अक्सर वीकेंड पर टाइगर को फुलबॉल ग्राउंड पर खेलते देखा गया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार टाइगर को 'हीरोपंती 2' में देखा गया था. इस फिल्म में कृति की जगह तारा सुतारिया नजर आई थीं. उनका अगला प्रोजेक्ट 'हीरो नंबर 1' और 'गणपत पार्ट 1' है.
ये भी देखें: Ganesh Chaturthi 2023: Shilpa Shetty ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का आगमन, चेहरा छुपाए Raj साथ में मौजूद