मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' (Tiger 3) दिवाली पर धमाकेदार रिलीज को तैयार है. फिल्म 12 नवंबर को रिलीज से पहले रिकॉर्ड सीट बुकिंग कर चुका है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'टाइगर 3' रिलीज से पहले ही सभी भाषाओं में 15.58 करोड़ रुपये के 5.86 लाख टिकट बेच चुका है.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 'टाइगर 3' ने पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी लोकप्रिय राष्ट्रीय सिनेमा श्रृंखलाओं में लगभग 2,00,000 टिकट बेचे हैं. फिल्म के प्रीमियम IMAX ने पहले ही एडवांस बुकिंग में 60 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, और 4DX ने 15 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.
फिल्म में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के करीब आधा दर्जन जासूस एक साथ नजर आएंगे. वहीं, इस बार वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में अभिनेता इमरान हाशमी की विलेन के तौर पर भी जबर्दस्त एंट्री हुई है.
आपको बता दें कि 'टाइगर 3' दिवाली के दिन 12 नवम्बर को रिलीज होगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शो सुबह 7 बजे से शुरू होगी. फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: PM Narendra Modi के सॉन्ग Abundance in Millets को ग्रैमी अवार्ड्स 2024 के लिए मिला नॉमिनेशन