एक्टर सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर रिलीज हो होते ही धूम मचा रहा है. वहीं इस इवेंट में 'भाईजान' की बाते लोगों को हंसाने पर मजबूर कर रही हैं. तो चलिए आपको बताते है क्या मजेदार बात है.
सलमान खान ने बिल्ली - बिल्ली गाने के सिंगर सुखबीर के बारे में किस्सा शेयर किया और मजेदार अंदाज में बताया कि जो मल्टी टैलेंटेड सिंगर है वो आप ही है.
इसके अलावा सलमान के साथ काम करने वाले एक स्टार ने सलमान को अंकल बोलते हुए वजह भी बताई.
ये भी देखें: Happy Sibling Day 2023 : Karisma Kapoor ने लिखा छोटी बहन Kareena Kapoor के लिए मैसेज