Mohammed Shami receives second marriage proposal: भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी परफॉर्मेंस से खूब वाहवाही लूट रहे हैं. इस बीच शमी को एक एक्ट्रेस ने शादी का प्रपोजल दिया है वो भी सोशल मीडिया पर. शमी को शादी का ये प्रस्ताव दिया है एक्ट्रस पायल घोष ने. लेकिन पायल ने शमी के सामने एक शर्त भी रखी है. पायल ने कहा है कि वो अपनी इंगलिश सुधार लें तो वो शमी से शादी के लिए तैयार हैं.
दरअसल, पायल ने ट्विटर पर शमी को प्रपोज करने वाला पोस्ट शेयर किया था, जो अब वायरल हो रहा है. पायल ने लिखा था, 'शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, आई एम रेडी टू मैरी यू.' हालांकि पायल का ये ट्वीट 2 नवंबर का है लेकिन अब तक शमी ने इसका कोई रिप्लाई नहीं किया है.
कौन हैं पायल घोष
13 नवंबर 1989 को कोलकाता में जन्मीं पायल घोष एक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हिन्दी फिल्म के साथ बंगाली और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. अकसर वह अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां में रहती है. उन्होंने बीते समय में अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के साथ जबरदस्ती करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.