Cannes 2022 में R Madhavan की 'रॉकेटरी-द नाम्बी इफेक्ट' समेत दिखाई जाएंगी ये भारतीय फिल्में

Updated : May 19, 2022 20:22
|
Editorji News Desk

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) का आगाज हो चुका है. इस साल का कांस फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए खास है और इसकी कई वजह है. सबसे पहले तो इस बार कांस की जूरी मेंबर दीपिका पादुकोण हैं. इसके अलावा इस बार भारत को फर्स्ट कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर चुना गया है. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लेकर आर माधवन, तमन्ना भाटिया और उर्वशी रौतेला समेत कांस में पहुंचे भारतीय कलाकार रेड कारपेट पर छाए रहे.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल कई देशों की अलग-अलग फिल्मों को दिखाया जाता है. ऐसे में इसमें भारत की फिल्में भी शामिल होती हैं. इस साल 6 भारतीय फिल्मों को दिखाया जाएगा. आइये जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो फिल्में.

रॉकेटरी - द नाम्बी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect)

एक्टर आर माधवन की फिल्म रॉकेटरी - द नाम्बी इफेक्ट को कान्स 2022 में दिखाया जाने वाला है. माधवन इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को माधवन ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है. यह फिल्म वैज्ञानिक नाम्बी की जिंदगी पर आधारित है.
नाम्बी इसरो (Indian Space Research Organisation) के पूर्व वैज्ञानिक और ऐरोस्पेस इंजीनियर थे. उन्हें एक स्पाई स्कैंडल में पकड़ा गया था.

गोदावरी (Godavari)

गोदावरी एक मराठी फिल्म है जिसका निर्देशन निखिल महाजन ने किया है. इस फिल्म ने भी इस बार कांस में अपनी जगह बनाई है. फिल्म की कहानी नासिक, जो गोदावरी नदी के तट पर में बसा है, पर आधारित है. ये फिल्म एक गुस्सेल जमींदार और उसके परिवार के सदस्यों की कहानी है, जिन्हें दो मौतों का सामना करना पड़ता है: एक जिसके बारे में वे जानते हैं और दूसरी जिसके लिए वे तैयार नहीं हैं. फिल्म में जितेंद्र जोशी मुख्य भूमिका में हैं.

ट्री फुल ऑफ पैरेट्स (Tree Full of Parrots)

इस फिल्म को डायरेक्टर जयराज ने बनाया है. फिल्म की कहानी आठ साल के बच्चे पुंजन पर आधारित है. जो छोटे-मोटे काम करके अपनी जिंदगी गुजर कर रहा है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वो काम करने के साथ- साथ अपने परिवार, शराबी पिता और दादा की देखभाल भी करता है.

अल्फा, बीटा, गामा (Alpha Beta Gamma)

डायरेक्टर शंकर श्रीकुमार की बनाई अल्फा, बीटा , गामा एक हिंदी फिल्म है. यह जय नाम के एक शख्स की कहानी है, जिसका डायरेक्टोरियल करियर बुरा चल रहा है. साथ ही उसकी शादीशुदा जिंदगी भी लगभग खत्म होने की कहानी है. जय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है. यह फिल्म कोविड महामारी के दौरान की स्टोरी है.

धुइन (Dhuin )

धूइन का डायरेक्शन आंचल मिश्रा ने किया है. फिल्म महत्वाकांक्षी एक्टर पंकज के बारे में है जो स्थानीय नगरपालिका के लिए एक नुक्कड़ नाटक करता है. वो जो बड़ा बनने के सपने देखता है, लेकिन हकीकत में उसका गुजारा तक नहीं चल पाता. पंकज का लक्ष्य है कि वह मुंबई जाने के लिए एक महीने में पर्याप्त कमाई कर ले. हालांकि, लॉकडाउन उनकी योजनाओं को प्रभावित करता है.

बूम्बा राइड  (Boomba Ride)

असम की फिल्म बूम्बा राइड को कान्स 2022 में दिखाया जाने वाला है. इस फिल्म का निर्देशन बिस्वजीत बोरा ने किया है. यह फिल्म रूरल इंडिया के एजुकेशन सिस्टम पर बनी कॉमिक सटायर है. फिल्म को असम की ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे शूट किया गया है. 

इन फिल्मों के अलावा सत्यजीत रे की 1970 में आई फिल्म 'प्रतिद्वंदी' को एक विशेष स्क्रीनिंग में प्रस्तुत किया जाएगा. फिल्म को पहले भी 1956 में फेस्टिवल डी कान्स में प्रदर्शित किया गया था.

ये भी देखें: Badshah को भारी पड़ा Nora Fatehi के डांस स्टेप का मजाक उड़ाना, कहा था- जमीन पर लेटकर पोछा मारना डांस नहीं

इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस हेली शाह फिल्म काया पलट से अपना फिल्म डेब्यू करने वाली हैं. यह एक डार्क थ्रिलर है. इसकी कहानी जम्मू में बेस्ड है. इस फिल्म का पोस्टर कान्स 2022 में रिवील किया जाएगा. 

GodavariCannes Film Festival

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब