Rishi Kapoor And Ranbir Kapoor Bonding: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और ऋषि कपूर... बाप बेटे की इस जोड़ी ने अपने-अपने वक्त पर जितनी वाह-वाही पर्दे पर बटोरी उतनी ही सुर्खियों में रही इनकी पर्सनल और लव लाइफ. वो चाहे ऋषि का गुस्से वाला मिजाज हो या फिर रणबीर की गर्लफ्रेंड की लिस्ट...लोगों के बीच दोनों की खूब चर्चा रही. ऋषि कपूर को बॉलीवुड का सबसे जिंदा दिल और बेबाक एक्टर कहा जाता था. ये ही वजह थी कि रणबीर संग रिश्ते पर वो अक्सर बात करते थे.
रिपोर्ट की मानें तो ऋषि इतने सख्त पिता थे कि उन्होंने एक बार रणबीर को पूजा के वक्त चप्पल पहन कर आने पर थप्पड़ जड़ दिया था. ये बात तब की है जब रणबीर 12 साल के थे.
हालांकि दोनों के बीच रिश्ते काफी अच्छे थे, लेकिन कई बार उनकी नाराजगी सुर्खियों में रही. जैसे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए रणबीर का घर छोड़ कर जाना. कहते हैं कि रणबीर कपूर जब कैटरीना को डेट कर रहे थे. तब उनके साथ रहने के लिए घर छोड़ कर चले गए थे. रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना, रणबीर से मिलने उनके घर आती थीं लेकिन ऋषि को वो पसंद नहीं थीं और इसलिए रणबीर को घर छोड़ना पड़ा था. हालांकि, कैटरीना से ब्रेकअप होने के बाद रणबीर एक बार फिर अपने पेरेंट्स के साथ रहने लगे थे.
2015 में मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया था कि उन्होंने और उनकी पत्नी नीतू कपूर ने रणबीर के एक फैसले को गलत तरह से लिया. जिस पर रणबीर कपूर को घर छोड़कर जाना पड़ा था.
-शायद ये स्ट्रिक्ट पिता होने की ही वजह थी कि वो कभी अपने बेटे के दोस्त नहीं बन पाये और इसका मलाल उन्हें हमेशा रहा. ऋषि कपूर ने अपनी किताब खुल्लम-खुल्ला में भी इस बात का जिक्र किया है कि हम दोनों के बीच कभी सच्चे दोस्तों जैसी बॉन्डिंग नहीं हो पाई.
अपनी किताब में उन्होंने लिखा, रणबीर और मेरे बीच, जो दूरी थी वो ठीक वैसी थी. जैसी कि मेरे और मेरे पिता के बीच थी. जिंदगी में कई ऐसे पल रहे जब मैंने अपने बेटे का दोस्त होना मिस किया. मैं एक स्ट्रिक्ट पिता था क्योंकि मेरी परवरिश ऐसी ही थी. मुझे लगता था कि पिता को ऐसा ही होना चाहिए. वो नीतू को दोस्त है लेकिन मेरा नहीं और इस बात का मुझे बहुत मलाल है.
साल 2018 में एक वक्त ऐसा आया जिसने कपूर परिवार को हिला कर रख दिया. वो समय था जब ऋषि को कैंसर के बारे में पता चला. इसी वक्त वो दोनों काफी करीब आए. ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें कैंसर का पता चला तब वो दिल्ली में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. रणबीर वहां आए फिर प्रोड्यूसर्स को सारा मामला बताया. उसी दिन ऋषि को लेकर मुंबई लौटे और इसके अगले दिन रणबीर-ऋषि कपूर न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो चुके थे.
कैंसर के इलाज के दौरान रणबीर ने ऋषि कपूर का खूब ख्याल रखा और यही वो समय था जब दोनों काफी करीब आ गए थे. अप्रैल 2020 में कैंसर से लड़ते हुए ऋषि कपूर ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.