CM Yogi Meets Gadar 2 Actors: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को फिल्म गदर 2 के कलाकारों और निर्देशक ने मुलाकात की. यह मुलाकात सीएम योगी के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर हुई. मुलाकात की इस तस्वीर को सीएम ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट भी किया गया. हालांकि इस दौरान फिल्म के लीड स्टार सनी देओल और अमीषा पटेल नजर नहीं आए.
फोटो में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा नजर आ रहे हैं. साथ ही फोटो में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा भी दिख रहे हैं. सीएम योगी ने पोस्ट में लिखा, 'आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म गदर 2 के निर्देशक एवं कलाकारों से शिष्टाचार भेंट हुई.'
इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर एक्टर रजनीकांत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.
ये भी देखें : Akshay Kumar और Raveena Tandon 'Welcome 3' में एक साथ मचाएंगे धमाल?, 20 बाद फेमस जोड़ी होगी एक साथ