'Article 370': आर्टिकल 370 की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाने की तैयारी की जा रही है. जल्द लोग इससे जुड़े घटनाओं को फिल्म के जरिए देख पाएंगे. इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इसे कौई और नहीं बल्कि बाहुबली के स्क्रिप्ट राइटर के.वी विजेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं.
फिल्म की कहानी आर्टिकल 370 के जन्म से इसके खत्म होने तक की रहने वाली है. इसमें दिखाया जाएगा कैसे भारतीय संविधान ने नवंबर 1952 से अगस्त 2019 तक जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया. अगस्त, 2019 में भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस ले लिया था. विजेंद्र 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी और 'आरआरआर' लिखी, जो बेहद सफल रही थीं.
आर्टिकल 370 की कहानी को लेकर विजेंद्र ने कहा कि कहानी एक महिला के दृष्टिकोण से बताई गई है, जो विभाजन के समय से शुरू होती है. इसमें दिखाया जाएगा कि आर्टिकल 370 कैसे लागू किया गया, इसके क्या प्रभाव रहे और इसे कैसे निरस्त किया गया. महिला की उम्र 90 से अधिक हैं.
विजेंद्र ने आगे कहा कि मैं उस बॉलीवुड निर्माता का नाम नहीं बता सकता, जिसने मुझसे स्क्रिप्ट लिखने के लिए संपर्क किया है. यह कहानी गहन शोध और लोगों के प्रत्यक्ष अनुभवों पर आधारित है. तथ्यों को लेकर यह सटीक होना चाहिए. यह काल्पनिक नहीं है, हमने केवल उन घटनाओं को लिखा है जो वास्तव में घटित हुई थीं.'
ये भी देखिए: Prashanth Neel ने Yash के साथ 'KGF 3' को किया कन्फर्म, जल्द ही फिल्म की शूटिंग होगी शुरु