50 YEARS OF YRF: नेटफ्लिक्स की मच अवेटिड डॉक्यू-सीरीज 'द रोमेंटिक्स' का नया वीडियो सामने आया है. हाल ही में नेटिफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें
YRF की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के बारे में दिखाया गया है. इस क्लीप में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी शाहरुख खान और काजोल स्टारर 'DDLJ' की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में रणबीर ने कहा कि, 'DDLJ' हमारी पीढ़ी की परिभाषित फिल्म रही है. मैं आपको यह भी नहीं बता सकता कि मेरे अंदर अभी भी फीलिंग्स जिंदा हैं. इसने मेरे कपड़े पहनने के तरीके को प्रभावित किया. इसने मेरे एक लड़की से बात करने के तरीके को प्रभावित किया.
ये 'द रोमेंटिक्स' डॉक्यू सीरीज 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होने वाली है. इस सीरीज के जरिए लेजेंले फिल्म मेकर यश चोपड़ा तो श्रृद्धांजलि दी जाएगी.
इस सीरीज में आमिर खान से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा तक, हिंदी सिनेमा के मेगा-स्टार्स और आइकन एक साथ आए हैं और यश चोपड़ा के बारे में बात की है.
ये भी देखें : Zeenat Aman ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू, फोटो शेयर करते ही फैंस से लेकर सेलेब्स ने किया वेलकम