नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को फिल्म निर्माता यश चोपड़ा (Yash Chopra) और उनके प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स की फिल्मों का जश्न मनाते हुए फोर पार्ट वाली डॉक्यूमेंट्री-सीरीज की अनाउसमेंट की है. इस स्टार-पैक डॉक्यूमेंट-सीरीज़ में हिंदी फिल्म उद्योग की 35 प्रमुख आवाज़ें शामिल होंगी जिसमें से उन मेगा-स्टार का नाम शामिल होगा जिन्होंने YRF के साथ मिलकर काम किया है.
नेटफ्लिक्स ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'उन लोगों के प्यार में पड़ने का समय जिन्होंने एक पूरी पीढ़ी को सिखाया कि प्यार कैसे करना है.' 'द रोमैंटिक्स' का ट्रेलर बुधवार को नेटफ्लिक्स पर 14 फरवरी को प्रीमियर होगा. ट्रेलर की शुरुआत में दिवगंत यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. जिन्होंने 'सिलसिला', कभी-कभी, 'चांदनी' और 'जब तक है जान' जैसी फ़िल्में बनाई.
ये भी देखें : Athiya Shetty बिना मंगलसूत्र और सिंदूर के हुई ट्रोल, लोगों ने कहा- परम्पराओं का पालन करें
'इंडियन मैचमेकिंग' फेम निर्माता स्मृति मूंदड़ा ने 'द रोमांटिक्स' का निर्देशन किया है. बता दें, यश राज को इंडस्ट्री में 'द किंग ऑफ रोमांस' के नाम से जाना जाता है. जिन्होंने अपनी कई रोमांटिक फिल्मों से हिंदी सिनेमा में भावनाओं, व्यक्तिवाद और सांस्कृतिक परिवर्तन की एक नई लहर ला दी.