एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान कर देने की तैयारी कर ली है. हाल ही में एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म 'हड्डी' (Haddi)का पोस्टर शेयर किया है, इस पोस्टर में एक्टर के लुक को देख फैंस काफी हैरान है, क्योकि पोस्टर में एक्टर का लुक काफी अलग है, एक्टर को पहचान पाना काफी मुश्किल लग रहा है.
इस पोस्टर में नवाजुद्दीन, आंखों में गहरा काजल, होठों पर डार्क लिपस्टिक, कानों में झुमके और माथे पर बिंदी लगाए गोल्डन बार्डर वाली हरी साड़ी में नजर आ रहे हैं. साथ ही नवाजुद्दीन किन्नरों के झुंड में कैमरे की ओर सवालिया नजरों से देख रहे हैं.
इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'ट्रांसजेंडर के साथ काम करने के साथ-साथ सेट पर वहीं किरदार निभाना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था.' 'हड्डी' के पोस्टर को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब एक्टर के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखें: Ram Charan ने अफ्रीका में भी खूब बहाए पसीने, एक्टर ने कहा- वर्कआउट के लिए कोई छुट्टी का दिन नहीं होता