‘The Mirza Malik Show’ teaser: Shoaib Malik-Sania Mirza: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक कई हफ्तों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इंटरनेट पर उनके तलाक की अफवाहें चल रही हैं. इस बीच रविवार को उनके शो 'द मिर्जा मलिक शो' का टीजर रिलीज किया गया. शोएब ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी सानिया के साथ अपने आगामी शो के नए प्रोमो को शेयर किया और लिखा, 'Spotify Presents The Mirza Malik Show. जल्द आ रहा है. बने रहें उर्दूफ्लिक्स के साथ .'
टीज़र में, कपल अपने म्यूजिकल सेलिब्रिटी टॉक शो में एक्टर हुमायू सईद, फहाद मुस्तफा, अदनान सिद्दीकी और वसीम बदामी जैसे मेहमानों का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शोएब के पोस्ट शएयर करने के तुरंत बाद, कई लोग कंफ्यूज हो गए कि उनका सानिया के साथ तलाक हो रहा है या नहीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शोएब ने अपने तलाक की अफवाहों को संबोधित करते हुए इसे 'निजी मामला' बताया था. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सानिया दुबई में एक नए घर में शिफ्ट हो गई हैं.
ये भी देखें: Sidharth Birthday: सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हुईं Shehnaaz Gill, लिखा- मैं तुमसे फिर मिलूंगी