कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. एक्टर ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बाताया कि कुछ समय पहले शो के मेकर्स ने उनकी वापसी के लिए उनसे कॉल पर उनसे बात की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई थी. साथ एक्टर ने बात ना बन पाने की वजह भी बताई.
बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान कृष्णा ने कहा कि हां, मुझे हाल में ही 'द कपिल शर्मा शो' के मेकर्स का कॉल आया था. वे मुझे शो पर वापस लाना चाहते हैं. हालांकि हं दूसरी बार फीस को लेकर मतभेदों के कारण किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके, और बात फिर से पैसे पर ही आकार अटकी है.
कृष्णा ने आगे कहा कि हालांकि वह जल्द वापसी नहीं करेंगे, लेकिन उन्हें अगले सीजन में वापसी की उम्मीद . मैं 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बनने से चूक गया हूं, लेकिन मैं अर्चना जी और कपिल से काफी अटैच्ड हूं. अर्चना जी के साथ तो मेरा 15 साल का जुड़ाव रहा है.
ये भी देखिए: Raghav Juyal ने Shehnaaz Gill के संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अभी मेरी हालत ऐसी है कि...