ओम राउत (Om Raut) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के मेकर्स को कोर्ट से बड़ी राहत मिलने की खबर आ रही है. मेकर्स हाल के दिनों में फिल्म को लेकर विरोध के साथ कोर्ट के भी चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब मेकर्स को कोर्ट ने जनहित याचिका भी खारिज करते हुए राहत दे डाली है. फिल्म पर धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लग रहे हैं. फिल्म लागत के मुताबिक कमाई में कमाल नहीं दिखा पाई.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने मेकर्स के खिलाफ अलग-अलग कोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं, कोर्ट ने 'आदिपुरुष' के मेकर्स द्वारा इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर की गई अपील में भी नोटिस जारी किया गया है, जिसमें मेकर्स को जुलाई में कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है.
इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए फिल्म के CBFC सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका भी खारिज कर दी.
'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लोगों ने फिल्म का VFX देखकर मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए डायलॉग्स और रावण के लुक पर लोगों ने आपत्ति जताई.
ये भी देखिए: Kamal Haasan ने 'Kalki 2898AD' में क्यों चुना निगेटिव रोल, जानकर हो जाएंगे हैरान