दिवाली के एक दिन बाद दो बड़ी फिल्में 'राम सेतु' (Ram Setu) और 'थैंक गॉड' (Thank God) रिलीज हुई हैं. और सभी की निगाहें अब बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने के लिए इन फिल्मों पर टिकी हैं. फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा-अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'थैंक गॉड' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नही किया. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित पारिवारिक कॉमेडी ने भारत में अपने शुरुआती दिन में 8.10 करोड़ रुपये कमाए. जबकि अक्षय कुमार अभिनीत 'राम सेतु' का जादू चलता हुआ दिखा. इस फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये कमाए.
Boxofficeindia.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र - पार्ट वन: शिवा' के बाद, 'राम सेतु' 2022 में हिंदी मूल फिल्म के लिए दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है.
ये भी देखें: Jacqueline Fernandez के वकील ने किया उनका बचाव, कहा- वो निर्दोष हैं अपनी गरीमा के लिए लड़ेंगी