अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) पहली बार 'द लेडीकिलर' (The Lady Killer) अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर में एक साथ नजर आएंगे. अजय बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेलर में अर्जुन एक ट्रैवेलर के रूप में नजर आ रहे हैं. जो खुफिया तरह से उत्तराखंड में किसी बिक्रम बर्मन से मिलने पहुंचते हैं. जहां उनसे मिलती हैं भूमि और बिक्रम बर्मन का परिचय देते हुए कहती हैं यहां उन्हें सब महाराज कहते हैं.'
वहीं एक रहस्यमय महिला के किरदार में नजर आ रही भूमि के प्यार में अर्जुन पड़ जाते हैं. हालांकि धीरे-धीरे अर्जुन को समझ आता है की हवेली में कुछ गलत है. भरपूर रोमांस और रहस्य से भरा यह ट्रेलर लोगों को थोड़ा हैरान कर रहा है.
इस ट्रेलर को देखने के बाद कुछ यूजर्स का कहना है कि उनके रोंगटे खड़े हो गए हैं. वहीं अन्य यूजर्स ने कहा है कि इस ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री बेहद कमाल की लग रही है.' भूमि को पहली बार ग्रे शेड भूमिका में देखा जा सकता है.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 से बेघर हुई Soniya Bansal ने खोली घरवालों की पोल, इस सदस्य को बताया गेम का मास्टर माइंड