'The Kerala Story': सुदीप्तो सेन की चर्चित फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) तमाम कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सिनेमाघरों में 5 अप्रेल को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने अपने ऑपनिंग डे के कलेक्शन में कई बॉलीवुड फिल्मों को पिछे छोड़ दिया है. यहां तक कि फिल्म ने 'द कश्मीर फाइल्स' से भी ज्यादा की ऑपनिंग कमाई कर डाली. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर कलेक्शन को शेयर करते हुए लिखा, 'द केरल स्टोरी' हिट होती दिख रही है है. फिल्म ने एक शानदार शुरुआत की है. पहले दिन का आंकड़ा काफी कमाल का है. फिल्म पहले दिन यानी शुक्रवार को 8.03 करोड़ रुपये के साथ शानदार कमाई की.'
2023 की टॉप फाइव ओपनर्स में शामिल
अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 'द केरला स्टोरी' 2023 की अब तक की टॉप फाइव ओपनर्स में शामिल चुकी है. इस लिस्ट में सबसे पहले नम्बर पर शाहरुख खान की 'पठान' (55 करोड़ रुपये), दूसरे पर 'किसी का भाई किसी की जान' (15.81 करोड़ रुपये), तीसरे पर 'तू झूठी मैं मक्कार' (15.7 करोड़ रुपये) और चौथे पर 'भोला' (11.2 करोड़ रुपये) है.
ऑपनिंग कलेक्शन में पांच बड़ी फिल्मों को पछाड़ा
'द केरला स्टोरी' ने ऑपनिंग कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की 'सेल्फी' (2.55 करोड़ रुपये) और कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' (6 करोड़ रुपये) और कॉन्ट्रोवर्सियल फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (3.5 करोड़ रुपये) पिछे छोड़ दिया है.
कहानी में विरोध के बाद बदलाव
फिल्म को पहले ऑफिशियली 32,000 से अधिक केरल महिलाओं की कहानी के रूप में लिखा किया गया था, जिन्हें कथित तौर पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था. हालांकि फिल्म द्वारा गलत सूचना फैलाने का आरोप सोशल मीडिया पर लगाए जाने के बाद 32,000 से बदलकर तीन कर दिया गया था.
'द केरला स्टोरी' सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी लिड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने फिल्म के निर्देशन पर की बात, बोली- डायरेक्टर को 400-500 सवालों का करना पड़ता है सामना