'द कश्मीर फाइल्स' ने रिलीज होते ही हर तरफ तहलका मचा दिया है. करीब 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म की जहां दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ और दूसरे दिन 8.55 करोड़ का कलेक्शन किया.
शनिवार की तरह रविवार को भी फिल्म ने बंपर कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को फिल्म ने लगभग 14 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में फिल्म का वीकेंड बिजनेस 26 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगा. फिल्म रिलीज से पहले काफी विवादों में रही. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके साथ हुई बरबर्ता को दर्शाया है. द कश्मीर फाइल्स में दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी देखें - ब्लैक गाउन में Kajal Aggarwal ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
बता दें दिल्ली समेत पूरे नॉर्थ इंडिया और यूपी में इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही हैं.