एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' (Mili) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में वो फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंची. जाह्नवी के साथ उनके पिता बोनी कपूर भी शो में शामिल हुए. शो के लिए उन्होंने अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी का लुक कैरी किया. उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शो के सेट से एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें जान्हवी व्हाइट साड़ी में नजर आईं. जाह्नवी कपूर का यह लुक फिल्म 'चांदनी' से उनकी मां श्रीदेवी के लुक से मैच कर रहा था. तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने चुलबुले अंदाज में ऑडियंस के साथ पोज देती दिख रही हैं.
कपिल शर्मा ने जाह्नवी कपूर की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'घर में जाह्नवी कपूर आई हैं. द कपिल शर्मा शो में बहुत जल्द.'
जान्हवी की फिल्म 'मिली' 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. 'मिली' में जान्हवी कपूर के साथ मनोज पाहवा, बोनी कपूर और सनी कौशल भी दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan के Birthday पर 'मन्नत' के बाहर जमा हुए फैंस, SRK ने आधी रात फैंस को कहा-शुक्रिया