Zeenat Aman reveals she underwent surgery for ptosis: दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने आंख की सर्जरी कराई है. जीनत पीटोसिस नाम की आंख की समस्या से परेशान थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें दशकों पहले मांसपेशियों में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें पीटोसिस (Ptosis) नाम की तकलीफ हो गई थी. एक्ट्रेस को इस साल इलाज के लिए मई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने कहा कि जब किसी का करियर उसकी शक्ल-सूरत पर निर्भर होता है, तो ड्रामाटिक बदलाव के साथ समझौता करना मुश्किल होता है. जीनत ने कहा कि पीटोसिस ने उनके अवसरों को कम कर दिया.
40 साल पहले लगी चोट की वजह से मेरी दाईं आंख के आस-पास की मसल्स डैमेज हो गई थी. मेरी आई लिड धीर-धीरे लटकने लगी थी. अब ये इतना दर्द देने लगी थी कि मुझे दिखना बंद हो गया था. मैं गॉसिप का कारण बन गई थी लेकिन मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
इलाज तब भी कराए और बाद में भी कराए लेकिन कोई फर्क नहीं हुआ. लेकिन अब टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है. अब इसे इसे फिक्स कर दिया गया है और मुझे अब देखने में कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी देखें : छत्तीसगढ़ चुनाव पर मास्टरपीस फिल्म बनी है 'Newton, जानिए इस राज्य से फिल्म ने कैसे बनाया गहरा रिश्ता?