'The Immortal Ashwatthama': डायरेक्टर और फिल्म मेकर आदित्य धर ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की अपार सफलता के बाद द इम्मोर्टल अश्वत्थामा बनाने का मन बना लिया था. हालांकि ये फिल्म कभी फ्लोर पर आ ही नहीं पाई. उस वक्त अफवाह से भी थी कि फिल्म में विक्की कौशल या अल्लू अर्जुन लीड रोल के तौर पर दिखाई देंगे. इन तमाम अटकलों के बीच यह कभी शुरू नहीं हुई. अब हाल में ही 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर के लॉन्च के दौरान आदित्य ने प्रोजेक्ट पर एक बड़ा अपडेट दिया है.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बात करते हुए आदित्य ने कहा कि 'फिल्म अब ठंडे बस्ते में है. इस फिल्म को लेकर मेरा जो नजरिया है और जिस स्तर पर फिल्म को बनाना चाहता हूं, वैसी वीएफएक्स क्वालिटी हमारे पास नहीं है. जो है वह बहुत ही महंगी हैं. जब तक यह तकनीक सस्ती नहीं हो जाती और सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ जाती, तब तक मुझे इंतजार करना होगा. फिल्म का निर्माण तो करूंगा ही, लेकिन अभी मुझे सही समय का इंतजार है.'
आदित्य धर ने हॉलीवूड के निर्देशक जेम्स कैमरून का उदाहरण देते हुए कहा कि, 'जेम्स कैमरून ने 27 साल पहले फिल्म 'अवतार' को बनाने के बारे में सोचा था, लेकिन जिस स्तर पर वह इस फिल्म का निर्माण करना चाह रहे थे, उनके मुताबिक उस समय उस तरह की तकनीक नहीं थी जिस तरह की तकनीकी का प्रयोग करके फिल्म 'अवतार' का निर्माण किया. उन्होंने उनके लिए सही समय का इंतजार किया और फिल्म कैसी बनी आज लोगों के सामने है. इसलिए भले ही इसमें मेरे प्राइम टाइम के पांच साल लग जाएं, लेकिन फिल्म शानदार होनी चाहिए.'
बते दें कि आदित्य ने अपनी पहली फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. अब एक बार फिर उन्होंने एक शानदार फिल्म पर काम किया है. 'आर्टिकल 370' के मेकर और इसके स्क्रिप्ट राइटर आदित्य हैं. इसका निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. फिल्म में उनकी यामी गौतम और प्रियामणि लीड रोल में हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान ही आदित्य ने अपनी वाइफ यामी गौतम के प्रेग्नेंट होने का खुलासा किया.
ये भी देखिए: Bhumi Pednekar के लिए Bhakshak में काम करना नहीं था आसान, एक्ट्रेस ने कहा - 'यह अब भी मुझे डराता है'