बॉलिवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की अपकिंग फिल्म 'द सिग्नेचर' (The Signature) का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो गया है. पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
इस पोस्टर मे अनुपम खेर बुजुर्ग के रूप में थके हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर कंधे पर एक बैग और दूसरे हाथ में छाता लिए रोड पार करते दिख रहे है. पैंट शर्ट में उनका लुक पोस्टर में बेहद सिंपल दिख रहा है.
गजेंद्र अहिरे द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म में महिमा चौधरी रणवीर शौरी, नीना कुलकर्णी, मनोज जोशी, स्नेहा पॉल जैसे कई सेलेब्स नजर आने वाले है.
बात करें महिमा चौधरी की तो इस फिल्म से एक्ट्रेस की पर्दे पर वापसी करने से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. महिमा के कैंसर की खबर सुनकर फैंस बेहद परेशान हो गए थे.
इससे पहले एक्टर को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में देखा गया था.
ये भी देखें : Alia Bhatt हुईं पति Ranbir की फैन, Shamshera का ऑफिश्यल पोस्टर शेयर कर लिखा- इसे कहते हैं हॉट मॉर्निंग