The Crew first look posters: करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द क्रू' को लेकर सुर्खियों में हैं. हालही में मेकर्स ने तीनों एक्ट्रेस का पोस्टर शेयर कर दिया है. तीनों एक्ट्रेस एयर होस्टेस के लुक में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में करीना, तब्बू और कृति सेनन बतौर एयर होस्टेस पहली बार पर्दे पर नजर आएंगी.
करीना के पोस्ट पर Steal it, तबू के पोस्टर पर Risk it और कृति के पोस्टर पर Fake it लिखा है. राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में 29 मार्च 2024 को आ रही है.
इससे पहले करीना कपूर और मेकर्स ने 2 फरवरी को एक वीडियो जारी कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया था.करीना कपूर ने फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा था, 'अपनी सीटबेल्ट बांध ले, अपने पॉपकॉर्न तैयार रखें और उसे सर्व करने के लिए भी तैयार हो जाओ.'
करीना, तब्बू और कृति के अलावा इस फिल्म में मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. इस मूवी को रिया कपूर और पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं.यह फिल्म एयरलाइन इंडस्ट्री में काम कर रहीं महिलाओं पर बेस्ड है, जो एयर होस्टेस के ग्लैमर, कॉमेडी और संघर्ष को भी दिखाएगी.
ये भी देखें : 'Devara' के शूटिंग सेट पर Janhvi Kapoor क्यों हुईं शर्मिंदा? एक्ट्रेस का दर्द आया सामने