प्रोडक्शन कंपनी आरएसवीपी (RSVP) मूवीज़ की बायोपिक फिल्म 'जसवंत सिंह खालरा' (Jaswant Singh Khalra) इन दिनों सुर्खियों में है. एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. हाल में ही फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 20 से अधिक कट लगाने के बाद 'ए' सर्टिफिकेट दे दिया है. हालांकि मेकर्स इन बदलाव से खुश नहीं हैं और उन्होंने सीबीएफसी के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दे डाली है.
बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है. बायोपिक फिल्म होने के कारण CBFC टीम को फिल्म के कुछ हिस्से काल्पनिक और नाटकीय लगे जो उन्हें पसंद नहीं आए. जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स को 21 बदलाव के निर्देश दिए, जिसमें कुछ डायलॉग्स, फिल्म के डिस्क्लेमर और इसका टाइटल शामिल है.
अब रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज ने CBFC के इस फैसले के खिलाफ सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की धारा 5C के तहत बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील दायर की है, जिसमें कहा गया है कि CBFC द्वारा लगाए गए कट भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (A) का उल्लंघन है और यह कि सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की धारा 5B के अंतर्गत नहीं आती है. मामले की सुनवाई 14 जुलाई को होगी.
बता दें कि यह फिल्म मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के सच्चे जीवन पर आधारित बताई जा रही है. बायोपिक में दिलजीत दोसांझ और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को हनी त्रेहन ने निर्देशित किया है.
ये भी देखिए: What Jhumka Song Out: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने लगाए 'झुमका' गाने में खूब ठुमके