Salman Khan To Start The Bull Shooting In 2024: एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच खबर आ रही है कि सलमान जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'द बुल' में नजर आएंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान अगले साल यानी 2024 में फरवरी से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म को विष्णुवर्धन डायरेक्ट करने वाले हैं.
कहा जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'द बुल' एक एक्शन फिल्म है और यह भी 'शेरशाह' की तरह इंडियन आर्मी पर बेस्ड होगी. फिल्म में सलमान पैरामिलिट्री अफसर के किरदार में नजर आएंगे.
नेशनल अवॉर्ड विनर 'शेरशाह' के बाद 'द बुल' विष्णु वर्धन की दूसरी डायरेक्टॉरियल फिल्म है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा करने के लिए सलमान और करण पिछले 8 महीनों से लगातार मिल रहे हैं और आखिरकार, पिछले हफ्ते उनकी बैठक में शूटिंग की तारीखें तय की गईं.
सलमान खान ने 25 साल पहले करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम किया था. इस फिल्म में अमन के रोल में सलमान को लोगों ने बहुत पसंद किया था. 'कुछ कुछ होता है' में काजोल और शाहरुख खान लीड रोल में थे. जबकि सलमान और रानी ने फिल्म में कैमियो किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान 'द बुल' के अलावा 'दबंग 4' और 'किक 2' में भी नजर आएंगे. उनके पास सूरज बड़जात्या की फिल्म भी पाइपलाइन में है.
ये भी देखें : 'Animal' event: Ranbir Kapoor ने इवेंट में SS Rajamouli के छुए पैर, Mahesh Babu ने Anil को लगाया गले