'The Big Bang Theory' Controversy : नेटफ्लिक्स शो 'द बिग बैंग थ्योरी' में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से किए जाने पर अब एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन का रिएक्शन आया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, जया ने कहा, 'क्या कुणाल नैय्यर पागल हैं? और कहा कि उनके पास एक बड़ी गंदी जुबान है.'
उन्होंने यह भी कहा कि कुणाल को मेंटल असायलम में भेजे जाने की जरूत है, और उनके परिवार से पूछा जाना चाहिए कि वे उनकी इस टिप्पणी के बारे में क्या सोचते हैं?.' बता दें, 'द बिग बैंग थ्योरी' के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में शेल्डन कूपर का किरदार निभाने वाले जिम पार्सन्स ने ऐश्वर्या राय की तुलना माधुरी दीक्षित से कर दी थी. उन्होंने ऐश्वर्या राय को गरीबों की माधुरी दीक्षित कहा था.
ये भी देखें : 'Pyar Kii Ek Kahani' फेम एक्टर Vivian Dsena ने किया अपनी शादी का खुलासा, कहा- चार महीने की बेटी भी है
इस पर कुणाल नेय्यर द्वारा निभाए गए किरदार राज कूथरापल्ली कहते हैं, ऐश्वर्या राय एक देवी हैं और वह माधुरी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. जिसके बाद राजनीतिक एनेलिस्ट मिथुन विजय कुमार ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के इस एपिसोड को लेकर नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा है.