The Archies Premiere : बीते मंगलवार को मुंबई में फिल्म 'द आर्चीज़' (The Archies) का प्रीमियर आयोजित किया गया. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के बेटे अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) बी-टाउन में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं इस ग्रैंड प्रीमियर में पूरा बच्चन परिवार पहुंचा था.
इस इवेंट में श्वेता और नव्या नंदा के अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या साथ दिखाई दी. इस दौरान अगस्त्य ने अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ फैमिली पोज़ दिया. वहीं ऐश्वर्या अपने भांजे पर प्यार लुटाती दिखी.
ये भी देखें : Abhishek Bachchan ने Agastya का फिल्मी दुनिया में किया स्वागत, Janhvi ने भी किया Khushi Kapoor को चीयर
हालांकि काफी समय से बच्चन परिवार में मनमुटाव को लेकर खबरें चल रही हैं. लेकिन बच्चन परिवार से अनबन की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने अपने भांजे अगस्त्य का जिस तरह से हौसला बढ़ाया उसे देखकर सभी हैरान रह गए.
बता दें, इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.