Viral Collage Photo: रश्मिका मंदाना का जब से पुष्पा 2 फिल्म का पहला लुक सामने आया है. तब से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद अब साउथ एक्टर महेश बाबू के फैंस ने भी एक कोलाज शेयर किया है.
ये पोस्टर उनकी फिल्म गुंटूर करम फिल्म का है. तो फैंस अब दावा कर रहे है कि रश्मिका ने महेश बाबू का स्टाइल कॉपी किया है. लेकिन रश्मिका ने इस कोलाज को देखकर नाराज न होकर पॉजिटिव रिस्पांस दिया है.
रश्मिका ने लिखा, ओ नाइस , मुझे पसंद आया कोलाज. इस कोलाज ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. बता दें कि रश्मिका ने 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 2020 में महेश बाबू की Sarileru Neekevvaru से उन्हें पॉप्युलैरिटी मिली थी.
रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa: The Rule )के अलावा रश्मिका के पास तेलुगू मूवी 'द गर्लफ्रेंड' है, जिसका डायरेक्शन राहुल रविंद्रन ने किया है। इसके अलावा वो 'रेनबो' फिल्म में भी नजर आएंगी। हिंदी फिल्मों की बात करें तो उनके पास येसुबाई भोंसले (Yesubai Bhonsale) की 'छावा' है, जिसमें विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और प्रदीप रावत भी हैं.
ये भी देखें: Do Aur Do Pyaar Trailer Out: विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज