साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म 'थलाइवर 170' (Thalaivar 170) की शूटिंग में काफी बिजी हैं. फिल्म के जरिए 33 साल बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर साउथ ही नहीं, नॉर्थ के फैंस भी काफी खुश हैं. हाल ही में रजनीकांत और उनकी टीम मुंबई में फिल्म का शुरुआती शेड्यूल पूरा कर चेन्नई वापस लौटी है.
फिल्म जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि, 'एक दमदार शेड्यूल के बाद रजनीकांत और उनकी टीम ने दिवाली के लिए छुट्टी ली है. यह 13 नवंबर से फिर से शुरू होगा और 20 दिनों तक चलेगा. वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या अमिताभ बच्चन भी उनके साथ शामिल होंगे? सूत्र ने बताया कि नहीं, उन्होंने इसका अधिकांश भाग मुंबई में शूट कर लिया है और फिलहाल चेन्नई नहीं आएंगे. इसमें केवल रजनीकांत और बाकी टीम होगी.'
हालांकि, फिल्म से जुड़े एक दूसरे सूत्र ने बताया कि, 'बिग बी का काम अभी पूरा नहीं हुआ है और वह फिर से कलाकारों में शामिल होंगे. अमिताभ ने टीम को 10 दिन का समय दिया है और वह जनवरी में शूटिंग के लिए चेन्नई जाएंगे. उन्होंने मुंबई में बहुत अच्छा समय बिताया और वह फिर से टीम में शामिल होने के लिए एक्साइटेड हैं.'
'थलाइवर 170' की कहानी को लेकर सूत्र ने बताया कि, 'फिल्म एक शिक्षा व्यवस्था पर आधारित होगी और यह कैसे सालों से शिक्षा व्यवस्था भ्रष्ट हो गई है? बड़े लोगों ने शिक्षा को व्यवसाय बना दिया है, जिससे आम आदमी को परेशानी हो रही है.'
ये भी देखिए: Salman Khan की 'Tiger 3' में Hrithik Roshan की धमाकेदार एंट्री, कैमियो रोल में आएंगे नजर