Dhanush Tere Ishk Mein as Raanjhanaa: डायरेक्टर आनंद एल राय ने धनुष (Dhanush) के साथ अपनी नई फिल्म की पहली झलक शेयर कर दी है. इस फिल्म का नाम है 'तेरे इश्क में'. जिसमें धनुष एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस झलक को देखकर आपको 'रांझणा' के कुंदन की याद आ जाएगी. इसके डायलॉग और म्यूजिक से साफ पता चल रहा है कि यह 'रांझणा' का सीक्वल है.
आनंद एल राय ने 'रांझणा' के 10 साल पूरे होने पर इस फिल्म की अनाउंटमेंट टीजर फैंस से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि धनुष हाथ में एक जलती बोतल और सिगरेट पीते हुए दौड़ रहे हैं. दौड़ते-दौड़ते वह एक डायलॉग बोल रहे हैं, जो रांझणा से इस फिल्म को कनेक्ट कर रहा है. वीडियो में धनुष कहते हैं 'पिछली बार तो कुंदन था, मान गया. पर इस बार शंकर को कैसे रोकेगे.'
आनंद एल राय ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कुछ कहानियां किसी पुराने दोस्त जैसे मिल जाती हैं! जो हाथ नहीं मिलाती, सीधे आके गले लग जाती हैं...10 साल पहले एक ऐसी ही कहानी मिली थी हमें... कुंदन की कहानी. दोस्त था मेरा, पर जी ना सका... उसका मूड नहीं था जीने का! अब 10 साल बाद फिर एक किस्सा आया है. कुंदन और ये लड़का एक से ही है, बस इसका मूड दुनिया फूंक देने का है! सिर्फ आपके लिए...'तेरे इश्क में.'
ये भी देखें : Charu Asopa और Rajeev Sen तलाक के बाद निकले कॉफी डेट पर, शेयर किया वीडियो