Tejasswi Prakash Birthday: ऐसा रहा तेजस्वी का इंजीनियर से एक्ट्रेस बनने का सफर, बॉलीवुड में होगी एंट्री!

Updated : Jun 10, 2022 08:52
|
Editorji News Desk

टेलीविजन की सबसे चहेते चेहरों में से एक तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन दिनों अपने शो नागिन6 , शौहरत और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. अपने बर्थडे के लिए वो गोवा में बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर आइये जानते हैं उनके इंजीनियर से एक्ट्रेस बनने के सफर के बारे में...

तेजस्वी का जन्म अरब में हुआ था

मराठा परिवार से ताल्लुक रखने वालीं तेजस्वी प्रकाश का जन्म 11 जून 1993 को सऊदी अरब के जेद्दा (Jedda) में हुआ था. कहा जाता है कि एक्ट्रेस का परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है. तेजस्वी के पिता प्रकाश वयंगंकर म्यूजिशियन जोकि मुंबई में ही रहते है. तेजस्वी अपनी एक्टिंग ही नहीं सिंगिंग के लिए भी फेमस है. वह भरतनाट्यम डांसर भी हैं

तेजस्वी का इंजीनियर से एक्टर बनने का सफर

तेजस्वी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. लेकिन एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. महज 18 साल की उम्र में तेजस्वी ने अपना करियर शुरू किया. वो साल 2012 में टीवी शो '2612' में दिखाई दीं लेकिन उन्हें पहचान सीरियल संस्कार- धरोहर अपनों की से मिली. तेजस्वी 'स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों के सुर', 'पहरेदार पिया की' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे टीवी शोज में दिखाई दे चुकी है.

लवलाइफ को लेकर भी रहीं चर्चा में

अपनी एक्टिंग के अलावा तेजस्वी अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती है. करण से पहले तेजस्वी का नाम टीवी एक्टर शिविन नारंग के साथ जुड़ चुका है. दोनों रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में नजर आए थे. शो में दोनों की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया. हालांकि इन दिनों वो करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों की मुलाकात बिग बॉस 15 में हुई थी.

बिग बॉस 15 से मिला जनता और करण का प्यार

यूं तो तेजस्वी काफी वक्त से टीवी में काम कर रही हैं लेकिन उनकी फैन फोलॉइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ बिग बॉस 15 से. जहां उन्हें न सिर्फ शो को जीता बल्कि करोड़ों फैंस की धड़कन बन गईं. यहीं पर उनकी मुलाकात करण से हुई. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आई. शो को जीतने के बाद एक्ट्रेस की एकता कपूर के शो नागिन 6 में एंट्री हुई.

बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार तेजस्वी!

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में तेजस्वी आयुष्मान खुराना संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन भी दे दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 2 अगस्त से शुरू होने वाली है. पहले शूटिंग जून में शुरू होने वाली थी लेकिन बारिश के मौसम की वजह से शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया था.

ये भी देखें :Nayanthara और फिल्म मेकर Vignesh Shivan शादी के बंधन में बंधे, देखिए शादी की पहली तस्वीर

BirthdayTejasswi PrakashBirthday Special

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब