'Tejas' ने लगाया Kangana Ranaut को 50 करोड़ रुपये का चूना, बॉक्स ऑफिस की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान

Updated : Nov 09, 2023 11:53
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' (Tejas) को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिलें. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी. कंगना को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी, जिसपर अब पानी फिर गया है. इस फिल्म से मेकर्स को बड़ा धक्का लगा है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा दर्ज किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 15 दिनों में फिल्म की कुल कमाई महज 4.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं को फिल्म की लागत 70 करोड़ रुपये थी, जिसमें से फिल्म के ओटीटी, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स 17 करोड़ रुपये में बेचे गए थे. वहीं फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये की कुल वर्ल्डवाइड कमाई की है. कुल मिलाकर, निर्माताओं ने फिल्म से केवल 19.23 करोड़ रुपये वसूले हैं और इस तरह उनका कुल घाटा 50.77 करोड़ रुपये है.

कंगना की फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज 'धाकड़' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'धाकड़' के निर्माताओं को बॉक्स ऑफिस पर 78.72 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. 'धाकड़' का निर्माण दीपक मुकुट, सोहेल मक्लाई द्वारा किया गया था और सह-निर्माता हुनर मुकुट द्वारा किया गया था. 'धाकड़' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने जीवनकाल में 2.58 करोड़ रुपये का संग्रह किया.

2019 की 'मणिकर्णिका' के बाद से कंगना को सिनेमाघरों में कोई सफलता नहीं मिली है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 92.19 करोड़ रुपये कमाए. उनकी अगली रिलीज़ 'जजमेंटल है क्या' ने 33.11 करोड़ रुपये और 'पंगा' ने 28.92 करोड़ रुपये कमाए. महामारी के दौरान कंगना ने अपनी जयललिता की बायोपिक को देश भर में कई भाषाओं में रिलीज़ किया और फिल्म केवल 1.46 करोड़ रुपये ही कमा सकी.

बात वर्क फ्रंट की करें तो कंगना जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी. फिल्म का निर्देशन भी वही कर रही हैं. 'इमरजेंसी' पहले नवंबर में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब इसे 2024 तक के लिए टाल दिया गया है.

ये भी देखिए: Koffee With Karan 8: Karan Johar का Kareena और Kajol से हुआ था भयंकर झगड़ा, शो में खुला राज

Tejas

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब