कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'तेजस' (Tejas) सिनेमाघरों में 22 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पहले दिन लोगों से कुछ खास रिस्पॉन्स नही मिला. वहीं कंगना ने एक वीडियो के जरिए लोगों से फिल्म देखने की अपील की थी, जिसके बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार सुस्त चल रही है.
मेकर्स को वीकेंड से काफी उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म रफ्तार नहीं पकड़ पाई तो चलिए जानते है फिल्म ने वीकेंड पर कितनी कमाई की है?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म तेजस ने तीसरे दिन यानी रविवार को 1.25 करोड़ का ही कलेक्शन किया. इसी के साथ तेजस की तीन दिनों की कमाई अब 3.80 करोड़ रुपये हो गई है. ये फिल्म 5 करोड़ का आंकड़ा भी नही छू पाई. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 4.30 करोड़ रुपये की कमाई की है.
वहीं इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म '12वीं फेल' फिल्म का कंपटीटर माना जा रहा था, लेकिन अब 12वीं फेल के आगे फिल्म तेजस बिल्कुल भी टिक नही पाई है.
'तेजस' के साथ रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' ने तीसरे दिन 2.80 करोड़ रुपये की कमाई की. तीन दिन में फिल्म ने 6.42 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म को आने वाले दिनों में फायदा मिल सकता है.
ये भी देखें: Janhvi Kapoor और Sara Ali Khan मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, BFF ने गर्मजोशी से एक दूसरे को लगाया गले