उर्फी जावेद की अपकमिंग डेब्यू फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा 2' का नया गाना 'कमसिन कली' का टीजर वीडियो सारेगामा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. ये कल यानी 5 अप्रेल को रिलीज किया जाएगा. गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है. गाने में टोनी कक्कड़ के साथ धनश्री वर्मा ठुमके लगाती दिख रही हैं.
गाना बहुत ही रिफ्रेशिंग लग रहा है और टोनी इसमें बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं धनश्री अपनी बिजली की तरह डांस मूव से फ्लोर पर आग लग रही हैं.गाने के टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट के लेवल को दोगुना कर दिया है. टीजर शेयर कर सारेगामा ने काप्शन में लिखा- 'यह कम्सिन काली अंततः यहाँ है, और हम शांत नहीं रह सकते! क्या आप तैयार हैं?'
'लव, सेक्स और धोखा 2' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है, जिसे बालाजी मोशन पिक्चर्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज के बैनर तले बनाई गई है.
ये भी देखिए: Useless Bhawra Song Out: सारेगामा ने रिलीज किया प्रगति नागपाल का पहला गाना 'यूजलेस भवरा'