Rashmika Mandanna's first look from The Girlfriend: रश्मिका मंदाना का आज यानी 5 अप्रैल को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को उनके फैंस और सेलेब्स खूब बधाइयां दे रहे हैं. रश्मिका के बर्थडे पर मेकर्स ने उनकी नई फिल्म द गर्लफ्रेंड से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. 'द गर्लफ्रेंड' से सामने आई तस्वीरों में रश्मिका मंदाना का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ एक्टर दीक्षित शेट्टी नजर आएंगे.
शेयर किए गए पोस्टर में रश्मिका हाथ में पेन लिए कॉलेज की लाइब्रेरी में बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में वो कंधे पर बैग लटकाए कॉलेज के गलियारे में खड़ी नजर आ रही हैं.
फिल्म को नेशनल अवार्ड विनर राहुल रविंद्रन डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 5 भाषाओं तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड और हिंदी में भी रिलीज होगी. बीते साल एक टीजर शेयर कर फिल्म का एलान किया गया था.
खबरों की मानें तो रश्मिका मंदाना कथित बॉयफ्रेंड विजय देवराकोंडा के साथ दुबई में अपना बर्थडे एन्जॉय कर रही हैं. रश्मिका मंदाना ने वहां से अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द ही अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म 'पुष्पा 2' में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' भी है.