Tabu First Look from Bholaa: सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म 'भोला' (Bholaa) से एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) का फर्स्ट लुक सामने आया है. 'भोला' को अजय देवगन ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म तब्बू के साथ उनकी 9वीं फिल्म होगी.
मेकर्स ने तब्बू के फर्स्ट लुक के साथ एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया है. मोशन पोस्टर में तब्बू एक दबंग पुलिस अफसर के लुक में नजर आ रही हैं. वो हाथ में बंदूक पकड़े हुए पुलिस ऑफिसर के यूनिफॉर्म में हैं.
अजय ने भी एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मोशन पोस्टर में तब्बू को कहते सुना जा सकता है कि, 'आज रात या तो वो हमें ढूंढ लेगा या हम उसे. गोली तो खानी पड़ेगी.'
'भोला' 2019 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है. लगभग 50 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 30 मार्च 2023 को 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 'दृश्यम 2' की सफलता के बाद अजय और तब्बू फिर एक बार साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: डायरेक्टर Siddharth Anand ने किया दावा, जमी हुई झील पर दौड़ी 'Pathaan' की बाइक