बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) 1अगस्त को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. बॉलीवुड के आलावा तापसी ने तमिल, तेलगु और मलयालम इंडस्ट्री की फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने अपने करियर कि शुरुआत साल 2010 में 'जुम्मान्धी नंदम' (Jhummandi Naadam) से की थी. 2016 में फिल्म 'पिंक' (Pink) से तापसी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. इस फिल्म में तापसी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिट फ़िल्में दी 'बेबी', 'बदला', 'थप्पड़', 'जुड़वा 2', 'हसीन दिलरुबा', 'मनमर्जियां', जैसी कई फिल्मों में नजर आई. तापसी ने साल 2013 में 'चश्में बद्दूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तापसी 'पिंक' और 'थप्पड़' जैसी महिला केंद्रित फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 2016 में, तापसी की फिल्म 'पिंक' ने सामाजिक मुद्दों पर बेस्ट फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड जीता था.
कंप्यूटर साइंस में इंजिनियरिंग करने के बाद तापसी ने मॉडलिंग की तरफ अपना करियर चुना. इस दौरान रिलायंस ट्रेंड्स, मोटोरोला, पैंटालून जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के लिए काम किया. तापसी के बहुत कम फैंस होंगे जो उनका निक नेम जानते होंगे. बचपन से ही काफी कर्ली हेयर होनी की वजह से तापसी को प्यार से घर में मैगी बुलाते हैं.
वर्क फ्रंट कि बात करें तो तापसी डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' में नजर आएंगी हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं. फिल्म 19 अगस्त, 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है. 'दोबारा' 2018 की फिल्म 'मिराज' की रीमेक है. तापसी पावेल गुलाटी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
यह भी देखें: Payal Rohatgi-Sangram Singh का अहमदाबाद में हुआ रिसेप्शन, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें