एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने गुपचुप तरीके से मैथियास बो के साथ शादी कर ली, जिसके बाद अब कपल की शादी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि कहीं से नहीं हुई है. ये वीडियो तापसी की शादी का बताया जा रहा है. इसमें तापसी दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं, वहीं माथियास उनका स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं. स्टेज पर ही दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया.
वीडियो में तापसी ने पंजाबी गाने- इथे प्यार दी पुच कोई ना, तेरे नाल नैयो बोलना, तेरे मुन्ह ते मुच कोई ना, पर थिरकती भी नजर आ रही है. दूल्हा और दुल्हन ने गर्मजोशी से एक दूसरे को गले लगाया और फिर जयमाला समारोह के साथ आगे बढ़े, जहां उन पर गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार की गई. बता दें कि मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक तापसी पन्नू और माथियास ने उदयपुर में हाल ही में शादी की थी.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी ने 23 मार्च को बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर माथियास से शादी की. रिपोर्ट के अनुसार, शादी उदयपुर में हुई. तापसी के इस खास दिन का हिस्सा कई बॉलीवुड हस्तियां नहीं थीं. शादी में उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
ये भी देखिए: Twinkle Khanna और Akshay Kumar अपने डेट नाइट पर हुए रोमांटिक, तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक