तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी नई फिल्म 'धक धक' (Dhak Dhak) का ऐलान किया है. फिल्म को वो अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स के तले वायकॉम18 स्टूडियोज और बीएलएम पिक्चर्स के साथ मिलकर बना रही है. फिल्म को तापसी पन्नू प्रोड्यूस करेंगी जबकि तरुण दुडेजा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
तापसी (Taapsee Pannu) ने फिल्म का फर्स्टलुक शेयर किया है. जिसमें फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak),दीया मिर्जा (Dia Mirza) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi)बाइक पर बैठे नजर आ रही है. इसमें लीड रोल में हैं. चारों एक्ट्रेस काफी खुश और कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं.
'धक धक' (Dhak Dhak) चार महिलाओं की एक दिल को छू लेने वाली कहानी है. जो अपने-अपने खोलों से निकलकर एक ट्रिप पर निकलती हैं और अपने आप को खोजती हैं.
फर्स्ट लुक शेयर करते हुए एक्ट्रेस और फिल्म की प्रोड्यूसर तापसी ने लिखा, 'धक धक के साथ लाइफटाइम की सवारी में शामिल हो जाइए, क्योंकि चार महिलाएं खुद की तलाश में एक की एक्साइटिंग जर्नी पर दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास की सवारी करने जा रही हैं!'
ये फिल्म 2023 में सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी.