Complaint against Taapsee Pannu: एक्ट्रेस तापसी पन्नू के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज कराई गई है. दक्षिणपंथी संगठन ने एक्ट्रेस पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है. पुलिस में मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि तापसी पन्नू ने एक फैशन शो में रैंपवॉक करते समय एक लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना हुआ था और उस दौरान उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस पहना हुई थी.
संगठन का आरोप है कि तापसी ने अंग प्रदर्शन करने वाले कपड़ों के साथ देवी लक्ष्मी की छवि वाला नेकलेस पहनकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं.
तापसी पन्नू ने हाल में ही लेक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक के दौरान ऐसा नेकलेस पहना था. इस हार के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया था.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan New Car: 'पठान' की सक्सेस के बाद किंग खान ने खरीदी Rolls Royce कार, जानिए कितनी है कीमत?