T20 World Cup, IND vs PAK 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया. भारत की जीत के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी.
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर बताया कि मैच के बीच में ही उन्होंने टीवी बंद कर दिया था लेकिन इंडरनेट पर उन्हे टीम इंडिया की जीत का पता चला. उन्होंने आगे लिखा- 'अरे बाप रे बाप ! Ind v Pak खेला देख रहे थे, और बीच में बंद कर दिया TV, क्योंकि लगा हार तो रहे हैं हम! लेकिन अभी अचानक Internet देखा और WE WON WE WON WE WON !!'
हाल ही में पिता बने वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत की जीत के पल की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'क्या मैच था, क्या प्रदर्शन था टीम इंडिया! जय हिंद!'
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने टीम इंडिया की एक तस्वीर शेयर की और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'क्या जीत है, टीमइंडिया. वाकई हैप्पीसंडे! हमेशा की तरह उत्साह का स्तर चरम पर है.'
एक्टर ईशान खट्टर ने इसे 'नाखून चबाने वाला क्लाइमेक्स' बताया, जबकि श्रद्धा कपूर इतनी खुश थीं मानो उन्होंने दो-चार विकेट ले लिए हों कुणाल खेमू ने भी जीत का जश्न मनाया.
इसके अलावा बॉबी देओल, संजय कपूर, कार्तिक आर्यन अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नव्या नवेली नंदा समेत कई स्टार्ट ने भी विजेता टीम इंडिया के सम्मान में प्यारे पोस्ट लिखे.
ये भी देखें : Narendra Modi के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए Shahrukh Khan,Akshay Kumar और Vikrant Massey