एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड की सबसे फिट और बिंदास एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. बीते महीने उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. हालांकि, फिलहाल वह स्वस्थ हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सेहत का हाल बताया है.
सुष्मिता ने अपना एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है. वीडियो के बैकग्राउंट में 'आंखों के सागर..' गाना चल रहा है. वीडियो में वह काफी फिट नजर आ रही हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अपनी एंजियोप्लास्टी का एक महीना पूरा होने का जश्न मना रही हूं...यह जश्न मैं उस चीज के साथ मना रही हूं, जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. और वह है काम... लाइट, कैमरा, एक्शन.'एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'आंखों के सागर...यह मेरा फेवरेट गाना है, जो हमेशा मैं बार-बार सुनने को तैयार रहती हूं.'
ये भी देखिए: 'Bholaa' की स्पेशल स्क्रीनिंग में बेटे युग और परिवार संग पंहुची Kajol , फिल्म को बताया फुल पैसा वसूल