नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) और सनी कौशल (Sunny Kaushal)स्टारर गाना ‘क्या यही प्यार है’रिलीज हो गया है. इस गाने को अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपनी आवाज से सजाया है, जबकि अमाल मलिक (Amaal Malik) द्वारा इसे कंपोज किया गया है. इस गाने के ओरिजनल ट्रैक को लेजेंड्री आर डी बर्मन ने कंपोज किया था, जिसे लता दीदी और किशोर कुमार ने अपनी आवाज से सजाया था.
गानें में सनी और नुशरत को रोमांस करते देखा जा सकता है. दोनों की लव केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी देखें - Sonam Kapoor ने दी गुड न्यूज, बेबी बंप PHOTOS के साथ सोशल मीडिया पर किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
बता दें इस गाने को टी सीरीज द्वारा निर्मित किया गया है.