बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन हाल ही में एक्टर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ये देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, वीडियो में सनी मुंबई की जुहू सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में सनी ने ब्लू जीन्स और ऑफ व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है. पहले सनी थोड़ा लड़खड़ाते हुए रोड क्रॉस करते हुए ऑटो की तरफ आ रहे हैं. जिसके बाद ऑटो ड्राइवर उन्हें संभालता है और उन्हें ऑटो के अंदर बैठाता है. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई सारे फैंस का कहना है कि, 'सनी नशे की हालत में सड़क पर भटक गए है.'
हालांकि जब इंडिया टूडे की टीम ने जन सनी से संपर्क किया तो असली मजरा समझ में आया. सनी ने अपनी वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म सफर की शूटिंग कर रहे थे.
सिर्फ इतना ही नहीं एक्टर ने अपने एक्स हैन्डल पर शूटिंग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अफवाहों का सफर बस यही तक.' इस वीडियो में सनी और उनकी क्रू टीम नजर आ रही है. बता दें, सनी अपने पिछले इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह शराब नहीं पीते हैं. उन्होंने यह तक कहा है कि आखिर लोग शराब पीने का शौक क्यों रखते हैं.
ये भी देखें : The Archies Premiere : Agastya Nanda का हौसला बढ़ाने पहुंचा पूरा बच्चन परिवार