बॉबी देओल (Bobby Deol) शनिवार को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बड़े भाई और सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने इस खास मौके पर उन्हें बर्थडे विश किया है. सनी ने अपने इनस्ट हैंडल से बॉबी के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई.'
तस्वीरों में देखा जा सकता है की कैसे दोनों भाई एक दूसरे को कसकर गले लगाते दिखाई दे रहे हैं. ईशा देओल ने भी बॉबी की तस्वीर शेयर करते जन्मदिन की बधाई दी और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे भैया हमें आप पर गर्व है. इसके बाद बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स और बॉबी फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
बता दें, इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो चुकी 'एनिमल' में बॉबी के छोटे से रोल ने धमाल मचा दिया. उन्हें अबरार हक की भूमिका में खूब पसंद किया गया.
ये भी देखें - Fighter BO collection day 2: Hrithik Roshan की फिल्म को गणतंत्र दिवस पर मिला तोहफा, कमाए इतने करोड़ रुपये