90 के दशक में राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) के निर्देशन में बनी आमिर खान, (Aamir Khan) सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' (Andaz Apna Apna) एक यादगार फिल्म है. साल 1994 में रिलीज हुई यह फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित रही. लेकिन बाद में इस कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली.
इस फिल्म में गोविंदा और जूही चावला का केमियो भी था. लेकिन जूही और गोविंदा के अलावा राजकुमार सनी देओल का भी एक कैमियो रखना चाहते थे, क्योंकि राजकुमार ने सनी के साथ 'घायल' और 'दामिनी' जैसी फिल्में एक साथ बनाई थीं. इसलिए राजकुमार चाहते थे की उनकी इस फिल्म में भी सनी नजर आए और राजकुमार ने सनी को कैमियो ऑफर किया.
सनी ने राजकुमार के ऑफर को स्वीकार कर लिया और शूटिंग डेट भी तय हो गई. लेकिन अचानक सनी को डेट इशू हो गया और वह शूट पर नहीं पहुंच पाए. हालांकि जैसे ही राजकुमार को पता चला की पास के सेट पर गोविंदा शूटिंग कर रहे हैं, तो राजकुमार तुरंत गोविंदा पास पहुंच गए और सनी की जगह उन्हें कैमियो के लिए फाइनल कर लिया.
ये भी देखें : Shahrukh Khan के साथ काम करके Vicky Kaushal का सपना हुआ पूरा, कहा - सपना के सच होने के जैसा है