Sunny Deol reacts to Dharmendra kissing Shabana Azmi in Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फि्लम गदर 2 के प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में सनी ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर बात की.
सनी ने कहा कि मैंने अभी तक फिल्म देखी नहीं है. लेकिन उनके और शबाना के किसिंग सीन के बारे में बहुत सुना है. एक्टर ने कहा कि मेरे पिता सादगी और ईमानदारी से कुछ भी कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि - 'हा, मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं. मैं यही कहूंगा कि वो एकमात्र ऐसे अभिनेता है जो इसे निभा सकते हैं. मैंने देखा नहीं है. मैंने सुना बहुत है. मैं इतनी फिल्में देखता नहीं हूं. मैं कई बार खुद की पिक्चरे नहीं देखता हूं. सनी से पूछा गया कि क्या आपने इस सीन के बारे में अपने पिता से बात की थी ? एक्टर ने कहा कि 'मैं कैसे पूछ सकता हूं. वो एक ऐसी पर्सनैलि टी हैं, जो कुछ भी कर सकते हैं.'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और शबाना ने बिछड़े हुए लवर्स की भूमिका निभाई है. जो अपने पोते और पोती की वजह से एक बार फिर से मिलते हैं.
इससे पहले धर्मेंद्र ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद इस सीन के बारे में टिप्पणी की थी और कहा था, 'यार, ये तो मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है. करवा लो, वो भी करवा लो.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल जल्द ही अमीषा पटेल के साथ फिल्म गदर 2 में नजर आएंगे. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Sunny Deol और Ameesha Patel ने 'Gadar 2' के एक इवेंट में किया 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर डांस