Sunny Deol’s 'Gadar 2' beats Shah Rukh Khan’s 'Pathaan': सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' की कमाई की रफ्तार रिलीज के 17 दिन बाद भी धीमी होने का नाम नहीं ले रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने 27 अगस्त को 17 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसकी कुल डॉमेस्टिक कमाई 456.95 करोड़ रुपये हो गई.
अनिल शर्मा के डायरेक्श में बनी यह फिल्म अब शाहरुख खान की 'पठान' और प्रभास की 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है.
वहीं फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने कहा है कि 'गदर 2' के 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की पूरी उम्मीद है. जिसके बाद ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. उन्होंने कहा कि रिलीज डेट पर 'ओएमजी 2' के साथ क्लैश और अब 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना-स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज के बावजूद 'गदर 2' शानदार कमाई करने में कामयाब रही.
'गदर 2' अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी 2' के साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'गदर 2' से मिल रही टक्कर के बीच 25 अगस्त को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' भी बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 40 करोड़ रुपये की कमाई की.
'गदर 2' 2001 की ब्लॉकबस्टर 'गदर' का सीक्वल है, इसमें उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा जैसे कई स्टार कलाकार हैं.
ये भी देखें : Dipika Kakar हुईं अस्पताल में भर्ती, परिवार समेत फ्लू के चपेट में नन्हा रुहान