Sunny Deol Suffering From Dyslexia: एक्टर सनी देओल इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे उनके लिए फिल्मों के डायलॉग्स पढ़ना एक मुश्किल टास्क होता है. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि वो लाइन्स को ठीक से नहीं पढ़ पाते. इसकी वजह उनका 'डिस्लेक्सिया' से पीड़ित होना है.
सनी ने कहा- 'डिस्लेक्सिक हूं, इसलिए ठीक से पढ़-लिख नहीं पाता और बचपन से ही यही मेरी समस्या रही है. पहले हमें नहीं पता था कि यह क्या है और लोग सोचते थे...क्या ये डफ़र आदमी है. मुझे हमेशा अपने डायलॉग्स हिंदी में मिलते हैं और मैं इसे पढ़ने में अपना वक्त लेता हूं.'
इससे पहले सनी ने ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में भी बताया था कि उनके बेटे राजवीर देओल भी उनकी तरह बचपन में डिस्लेक्सिया से पीड़ित थे. वहीं फिल्मों में अपना कैरेक्टर प्ले करने को लेकर 'गदर 2' एक्टर ने कहा कि वे किरदार की आत्मा को समझकर रोल प्ले करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल जल्द ही 'सफर', 'लाहौर' और 'बाप' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि वो 'बॉर्डर 2' के लिए भी हामी भर चुके हैं.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने नाती Agastya Nanda के साथ जलसा के बाहर खड़े फैंस का किया अभिवादन