Sunny Deol gets teary-eyed: गोवा में चल रहे 54वेंभारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के एक सेशन के दौरान सनी देओल अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाए और भरी सभा में उनके आंसू छलक पड़े. सनी देओल को रोता देख वहां बैठे सभी लोगों ने उन्हें 'गदर 2' के लिए चीयर किया.
दरअसल सेशन के दौरान सनी के करियर को लेकर बातचीत चल रही थी. डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) भी वहां मौजूद थे और उन्होंने हैरानी जताई कि फिल्म इंडस्ट्री ने सनी देओल के साथ ऐसा बर्ताव किया. वह बोले, 'मेरा मानना है कि इंडस्ट्री ने सनी की काबिलियत और प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है. लेकिन भगवान ने न्याय किया है.' यह सुनकर सनी देओल की आंखों में आंसू आ गए और वह रो पड़े.
इस दौरान बातचीत करते हुए सनी ने कहा कि 'मैं बहुत भाग्यशाली था. मैंने राहुल रवैल के साथ शुरुआत की. उन्होंने मुझे तीन खूबसूरत फिल्में दीं. कुछ ने काम किया, कुछ ने नहीं. लेकिन वो फिल्में आज भी लोगों को याद हैं. मैं अपनी फिल्मों की वजह से यहां खड़ा हूं. 'गदर' के बाद, जो एक बड़ी हिट थी, मेरा स्ट्रगल शुरू हो गया था क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट ऑफर नहीं की गई. कुछ भी नहीं हो रहा था.'
सनी देओल ने आगे कहा, 'हालांकि मैंने बीच में कुछ फिल्में कीं, लेकिन उनमें 20 साल का अंतर था. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैं हमेशा आगे बढ़ रहा था. मैं फिल्मों में इसलिए आया क्योंकि मैं एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं. मैंने अपने पिता की फिल्में देखी थीं, और मैं भी उसी तरह की फिल्में करना चाहता था.'
ये भी देखें : IFFI 2023 में दिखा Salman Khan का दबंग अंदाज, महिला पैपराजी को किस करने का वीडियो हुआ वायरल